कोयला उत्पादन में सबसे तेज MCL, 163 मिलियन टन का टारगेट किया पार

इधर, 22 मार्च की स्थिति में कोल इंडिया लिमिटेड का उत्पादन 597.49 मिलियन टन के आंकड़े पर पहुंचा है। सीआईएल के समक्ष 670 मिलियन टन कोल प्रोडक्शन का टारगेट है।

कोलकाता, 23 मार्च। कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) ने वित्तीय वर्ष खत्म होने के नौ दिन पूर्व ही 163 मिलियन टन के उत्पादन लक्ष्य को पार कर लिया है। एमसीएल ने 22 मार्च की स्थिति में 163.25 मिलियन टन कोयला उत्पादन दर्ज किया है।

यहां बताना होगा महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादन कंपनी बन चुकी है। पहले ओहदा एसईसीएल के पास था।

इधर, 22 मार्च की स्थिति में कोल इंडिया लिमिटेड का उत्पादन 597.49 मिलियन टन के आंकड़े पर पहुंचा है। सीआईएल के समक्ष 670 मिलियन टन कोल प्रोडक्शन का टारगेट है।

नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड का कोयला उत्पादन भी टारगेट के करीब पहुंच गया है। एनसीएल ने 22 मार्च तक 118.65 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है। जबकि लक्ष्य 119 मिलियन टन का है।

एसईसीएल का उत्पादन 136 मिलियन टन के आंकड़े पर ही पहुंच सका है। एसईसीएल के समक्ष 172 मिलियन टन का उत्पादन लक्ष्य है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …