MCL ने SECL से सबसे बड़ी कोयला उत्पादन कंपनी का तमगा छीना, प्रोडक्शन का नया रिकार्ड @ 157.71 MT

महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) ने एसईसीएल से सबसे बड़ी कोयला उत्पादन कंपनी का तमगा छीन लिया है। एमसीएल कोल इंडिया लिमिटेड की सर्वाधिक कोयला उत्पादन करने वाली कंपनी बन गई है।

कोलकाता, 13 मार्च। महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) ने एसईसीएल से सबसे बड़ी कोयला उत्पादन कंपनी का तमगा छीन लिया है। एमसीएल कोल इंडिया लिमिटेड की सर्वाधिक कोयला उत्पादन करने वाली कंपनी बन गई है।

इसे भी पढ़ें : SECL PRO डा. सनीश चन्द्र ने राज्यपाल अनुसूईया उइके को विवेकानंद के विचारों पर लिखी पुस्तक की भेंट

चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में 12 मार्च की स्थित में एमसीएल ने 157.71 मिलियन टन उत्पादन किया है। जबकि वित्तीय वर्ष खत्म होने में 19 दिवस शेष हैं। एमसीएल के समक्ष 163 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य है।

उत्पादन की रफ्तार को देखते हुए माना जा रहा है कि एमसीएल लक्ष्य को पार कर लेगी। एमसीएल ने 2020-21 में 148 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया था। जबकि 2019-20 में उत्पादन का आंकड़ा 140.36 मिलियन टन पर था।

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने चालू वित्तीय वर्ष में 12 मार्च तक 129.66 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है। एसईसीएल के लिए 172 मिलियन टन कोल प्रोडक्शन का टारगेट सेट है। एसईसीएल ने 2018-19, 2019-20, 2020-21 में 150 मिलियन टन कोयला उत्पादन के आंकड़े को पार किया था। इस साल एसईसीएल को पिछड़ना पड़ा है।

इसे भी पढ़ें : चुनाव खत्म होते ही नौकरीपेशा लोगों को सरकार ने दिया झटका, PF की ब्याज दर में कटौती का फैसला

यहां बताना होगा कि कोल इंडिया के समक्ष 670 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य है। 12 मार्च तक सीआईएल ने 572.61 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है। कोल डिस्पैच 625 मिलियन टन हुआ। डिस्पैच का टारगेट 740 मिलियन टन का है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing