भारतीय खेल प्राधिकरण इस वर्ष से 13 हजार से अधिक खिलाड़ियों, कोच और सहायक कर्मचारियों को चिकित्सा तथा दुर्घटना बीमा प्रदान करेगा। कोविड महामारी के मद्देनजर सभी खिलाड़ियों और सहयोगी कर्मचारियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
साई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के सभी राष्ट्रीय शिविरों तथा खेलो इंडिया में भाग लेने वाले तथा जूनियर शिविर में प्रशिक्षण करने वाले सभी खिलाड़ियों को पांच लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
खिलाड़ियों की दुर्घटना या मृत्यु होने पर 25 लाख रुपये भी दिए जाएंगे। यह योजना इस साल से लागू की जाएगी, चाहे ऐसे प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन नहीं हो रहा हो। भारतीय खेल प्राधिकरण-साई ने राष्ट्रीय खेल महासंघों को बीमा योजना में शामिल करने के लिए खिलाड़ियों और सहायक कर्मचारियों की पहचान करने को कहा है।
खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि खिलाडी, कोच और सहायक कर्मचारी जो खिलाड़ियों की प्रतिभा उभारने में मदद कर रहे हैं, मंत्रालय के सबसे बड़े हितधारक हैं। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि सभी खिलाड़ियों और संविदा कर्मचारियों को इस कठिन समय में और उसके बाद भी स्वास्थ्य बीमा मिले।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …