केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि सरकार ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के 500 रुपए तक के चिकित्सा दावों का भुगतान बिना किसी जांच के करने का फैसला किया है।
पटना में कल केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना-सीजीएचएस के अपर निदेशक के नए कार्यालय का उद्घाटन करते हुए श्री मांडविया ने कहा कि अधिकारियों को सीजीएचएस के लाभार्थियों की समस्याओं को सुनने और समाधान के लिए जिला और प्रखंड स्तर पर पंचायतें आयोजित करने के निर्देश दिए गये हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सामान्य जनता तक स्वास्थ्य सुविधाएं और देखभाल की पहुंच बनी है। श्री मांडविया ने कहा कि पटना एम्स में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक बनाया जाएगा और आईसीयू तथा सीसीयू में 150 बिस्तरों की व्यवस्था की जायेगी।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …