नागपुर, 10 फरवरी। हिन्द मजदूर सभा (HMS) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सीआईएल (CIL) के जेबीसीसीआई सदस्य शिवकुमार यादव ने सांसद संजय सिंह को कोयला कामगारों की आवाज बनने पर साधुवाद दिया है।
इसे भी पढ़ें : राज्यसभा में कोल इंडिया मेडिकल अनफिट का मुद्दा उठा, देखें वीडियो :
शिवकुमार यादव ने कहा कि कोयलांचल क्षेत्र से कई जनप्रतिनिधि लोकसभा एवं राज्यसभा में सांसद हैं। उन्हें कई बार वस्तुस्थिति से अवगत कराने के बावजूद भी उन्होंने कभी भी कोल इंडिया में मेडिकल अनफिट सुविधा प्रारंभ करने अपनी बात केन्द्र सरकार के समक्ष नहीं रखी।
आज 10 फरवरी को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गंभीर बीमारियों से जूझ रहे कोयला मज़दूरों की आवाज़ बनकर कोल इंडिया में 9.4.0 (मेडिकल अनफिट) सुविधा को पुनः चालू करने बेबाक़ी के साथ राज्य सभा में बात रखी। इसके लिए संजय सिंह साधुवाद के पात्र हैं।
इसे भी पढ़ें : Just Transition : कोयला निर्भरता पर रिसर्च- स्टडी, मंगलवार को जारी होगी रिपोर्ट
HMS नेता ने कहा कि संजय सिंह द्वारा किया गया यह कार्य कोयलांचल से आने वाले सांसदों एवं जनप्रतिनिधियों के लिये एक सीख है। उन्हें संजय सिंह से प्रेरणा अवश्य लेनी चाहिये।