कोरबा, 04 अक्टूबर। अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी चरणबद्ध आंदोलन के तहत तीसरे चरण में 4 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा कोरबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत से उनके निवास स्थान कोरबा में भेंट, मुलाकात कर विभिन्न राष्ट्रव्यापी एवं प्रदेश स्तर की श्रमिक समस्याओं को लेकर ध्यानाकर्षण कराते हुए समाधान किए जाने हेतु ज्ञापन सौपा गया।
इस दौरान प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों के द्वारा विद्युत उद्योग के कामगारों की राष्ट्रव्यापी समस्या तथा छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी में व्याप्त विभिन्न श्रमिक समस्याओं जैसे पुरानी पेंशन बहाली योजना, पावर कंपनी में संविदा कर्मचारियों को नियमितीकरण, राष्ट्रीय स्तर पर विद्युत कंपनियों/ मंडलों के निजीकरण, विद्युत कंपनियों में ठेका प्रथा समाप्त करने, सब लाईसेंस व्यवस्था को निरस्त करने, प्रदेश के विद्युत कंपनीज अंतर्गत तकनीकी कर्मचारियों को 3ः तकनीकी भत्ता दिए जाने एवं वितरण, पारेषण कंपनी में कार्यरत आईटीआई योग्यताधारी कर्मचारियों को टीए/टीडी बनाने सहित विभिन्न सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा किया गया।
इस दौरान प्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय समस्याओ को संसद में पुरजोर ढंग से बात रखने एवं अपने टीप के साथ केंद्र सरकार को प्रेषित करने तथा प्रदेश स्तर के समस्याओं को भी अपने टीप के साथ छत्तीसगढ़ सरकार को प्रेषित करते हुए निराकरण किये जाने हेतु पहल करने का आग्रह किया। सांसद ने सभी विषयों व समस्याओं पर विस्तार से चर्चा को सुना और केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से भी बात करके निराकरण हेतु पहल करने के लिए आश्वस्त किया।
भेंट, मुलाकात एवं चर्चा कार्यक्रम के दौरान सांसद के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश परसाई उपस्थित रहे एवं बिजली कर्मचारी संघ महासंघ के प्रतिनिधि मंडल में महासंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं सेवानिवृत कर्मचारी संघ के प्रभारी सी एस दुबे, उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र प्रभारी शब्बीर मेमन, महामंत्री नवरतन बरेठ, प्रदेश मंत्री यशवंत राठौर सहित उत्पादन कोरबा पश्चिम के मदन मोहन पांडे, सचिव हेतराम खूंटे, ओमप्रकाश सिंह, के एन यादव, कोरबा पूर्व से श्यामसुंदर खूंटे, जी पी राजवाड़े, लोचनदास महंत, कोरबा वितरण इकाई के सत्यप्रकाश गांधी गुप्ता, सतीश कुमार साहू आदि शामिल हुए।