Meta के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार को एक नए फीचर का ऐलान कर दिया है। जुकरबर्ग ने आज व्हाट्सएप चैनल (WhatsApp Channels) को लॉन्च करने का ऐलान किया। यह नया फीचर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल भेजने के लिए एक तरफा ब्रॉडकास्ट टूल है। व्हाट्सएप चैनल सबसे पहले कोलंबिया और सिंगापुर में उपलब्ध होंगे। आने वाले महीनों में यह धीरे-धीरे भारत सहित अन्य देशों में भी उपलब्ध हो जाएगा।
जुकरबर्ग ने कहा कि WhatsApp Channels लोगों और संगठनों (organisations) से महत्वपूर्ण अपडेट प्राप्त करने का एक सरल, विश्वसनीय और निजी तरीका है। और यह व्हाट्सएप पर ही उपलब्ध है।
Channels कैसे करेगा काम
यह कैसे काम करेगा, यह बताते हुए जुकरबर्ग ने कहा कि Channels के लिए व्हाट्सएप पर एक अपडेट आएगा। इसे अपडेट करने के बाद चैनल पर आपको स्टेटस और आपके द्वारा चुने गए चैनल मिलेंगे। और मजे की बात यह है कि यह परिवार, दोस्तों और कम्युनिटीज के साथ आपकी चेट से बिलकुल अलग होगा।
व्हाट्सएप ने ऐसा फीचर तैयार कर रहा है जहां आसानी से किसी चीज को सर्च किया जा सके और सर्च के आधार पर यूजर्स को डायरेक्ट किया जा सके। इस फीचर के उपयोग से यूजर अपने शौक, स्पोर्ट्स टीम, स्थानीय अधिकारियों से अपडेट और भी बहुत कुछ संबंधित चीजें चैनल्स पर देख सकते हैं। चैनल का जो एडमिन होगा वह लोगों को चैट, ई-मेल, या ऑनलाइन पोस्ट किए गए इनवाइट लिंक के माध्यम से फॉलो करने के लिए इनवाइट कर सकता है।
पर्सनल जानकारियां रखी जाएंगी प्राइवेट
जुकरबर्ग ने कहा कि अगर आपके पास कोई चैनल है, तो आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे आपका फोन नंबर आपके फॉलोअर्स को नहीं दिखाया जाएगा। साथ ही अगर कोई आपके चैनल को फॉलो करता है तो आप उनकी निजी जानकारी भी नहीं देख पाएंगे। आपके द्वारा अपने चैनल पर किए गए अपडेट केवल 30 दिनों के लिए उपलब्ध रहेंगे और उसके बाद वे चले जाएंगे। भविष्य में कंपनी लोगों के डिवाइस से अपडेट को और भी तेजी से गायब कर देगी। एक एडमिन के रूप में, आपके पास लोगों को स्क्रीनशॉट लेने से रोकने या अपने चैनल अपडेट को दूसरों के साथ शेयर करने से रोकने का विकल्प होगा।