बुधवार को MG Motor India ने अपना नया मॉडल ‘Comet’ पेश किया है। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 7.98 लाख रुपये है। कंपनी का दावा है कि यह देश का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक वाहन (EV) है।
ZS EV के बाद कॉमेट कंपनी का दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल है। MG Motor India के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (MD) राजीव छाबा ने बयान में कहा, ‘Comet EV सिर्फ एक कार नहीं उससे कहीं अधिक है। यह शहरों में आवाजाही के तरीके को बदलने के हमारे दृढ़ संकल्प को आगे बढ़ाती है।’
उन्होंने कहा कि Comet EV को शुद्ध इलेक्ट्रिक ZS EV प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। चीन की SAIC मोटर कॉर्प की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई MG Motor ने कॉमेट के विकास में करीब 700 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह मॉडल कंपनी के गुजरात के हालोल कारखाने में बनाया जाएगा।