Micromax In Note 1 और Micromax In 1B भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है। Micromax ने इस महीने की शुरुआत में Note 1 और In 1B स्मार्टफोंस को लॉन्च किया था और इन फोंस के साथ मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में एंट्री की थी। In Note 1 को 24 नवम्बर से सेल किया जाएगा जबकि In 1B को फ्लिपकार्ट पर 26 नवम्बर से सेल किया जाएगा।
Micromax In Note 1 और In 1B मीडियाटेक प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगा जिसमें कई कैमरा, हैवी बैटरी, फास्ट चार्जिंग और स्टॉक एंडरोइड एक्सपिरियन्स मिलेगा। In Note 1 को टक्कर देने के लिए Redmi Note 9 और Realme Narzo 20 को रखा गया है जबकि In 1B की तुलना Poco X3, Redmi 9 series, Realme C15 से होगी।
MICROMAX IN NOTE 1 और MICROMAX IN 1B प्री-ऑर्डर की जानकारी
Micromax In Note 1 और Micromax In 1B को फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर के लिए लाया जाएगा और दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक फोन को Flipkart Big Diwali Sale 2020 में प्री-बुक कर सकते हैं।
लॉन्च ऑफर के तहत Flipkart एक्सिस बैंक और अमेरीकन एक्सप्रेस कार्डहोल्डर्स को इंस्टेंट कैशबैक भी ऑफर कर रहा है। Micromax In Note 1 और In 1B को नो कोस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है।
MICROMAX IN NOTE 1 और MICROMAX IN 1B की कीमत
Micromax In Note 1 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 10,499 रखी गई है जबकि 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Rs 12,499 में खरीदा जा सकता है।
बात करें Micromax In 1B की तो इसके 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 6,999 है और इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल को Rs 7,999 में खरीदा जा सकता है।
MICROMAX IN NOTE 1 SPECS
Micromax IN Note 1 में 6.7 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है जिसके टॉप पर एक पंच होल कैमरा मौजूद है। Micromax IN सीरीज़ को मीडियाटेक प्रॉसेसर के साथ उतारा गया है। जहां एक ओर IN Note 1 में MediaTek G85 मिल रहा है, वहीं बजट फोन IN 1b मीडियाटेक G35 द्वारा संचालित है। बजट स्मार्टफोन स्टॉक एंडरोइड 10 पर काम करता है और दो साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट के वादे के साथ आया है। डिवाइस में डेडिकेटेड असिस्टेंट बटन दिया गया है। स्मार्टफोन में 3.5mm हैडफोन जैक भी दिया गया है।
IN Note 1 में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है जो 48MP का मुख्य कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेन्सर है। अगर फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेल्फी कैमरा भी शामिल है।
Micromax IN Note 1 और IN 1b दोनों ही 5000 mAh की दमदार बैटरी से लैस हैं जो इनकी मुख्य खासियत में से एक है। बटैरी को 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है, जबकि IN 1b 10W फास्ट चार्जिंग और USB टाइप-C पोर्ट के साथ आता है। ये मेड इन इंडिया फोंस Flipkart और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे और बाज़ार में मौजूद अन्य 5000mAh बैटरी वाले फोंस को टक्कर देंगे।