देसी कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपनी नई In सीरीज के स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के स्मार्टफोन 3 नवंबर को लॉन्च होंगे। पिछले हफ्ते माइक्रोमैक्स (Micromax) ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी वापसी का एक टीजर वीडियो पोस्ट किया था। कंपनी के सीईओ राहुल शर्ना ने हाल में इस सीरीज को लेकर जानकारी दी थी। राहुल ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्विट भी किया है। इस फोन को नवंबर के शुरुआती हफ्ते में ही लॉन्च किया जाएगा। कभी माइक्रोमैक्स भारत का एक लीडिंग मोबाइल ब्रांड था।

लेकिन Xiaomi, Oppo, Vivo, Realme ने अग्रेसिव प्राइस में अपने स्मार्टफोन को लॉन्च कर माइक्रोमैक्स ब्रांड को भारतीय लोगों के बीच लगभग भुला सा दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज के तहत कंपनी 7 हजार रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक के स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी कितने फोन और किन किन कीमत पर लॉन्च करेगी इसकी जानकारी आधिकारिक रूप से नहीं हुई है। माइक्रोमैक्स भारतीय बाजार में 3 नवंबर को वापसी के लिए तैयार है।

Micromax के दो फोन हो सकते हैं लॉन्च
The Mobile Indian की रिपोर्ट में माइक्रोमैक्स (Micromax) के 2 आगामी फोन की जानकारी सामने आई है। इसमें से एक फोन MediaTek Helio G35 चिपसेट के साथ आएगा, जिसमें 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले होगा। इसके अलावा ये फोन स्टॉक एंड्रॉइड एक्सपीरियंस के साथ आएगा।रिपोर्ट के मुताबिक फोन का बेसिक मॉडल 2जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। फोन में 13MP + 2MP का ड्यूल कैमरा सिस्टम होगा। इसका हाई एंड वेरिएंट 3जीबी रैम के साथ आएगा और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (13MP + 5MP + 2MP) और 5000mAh बैटरी होगी।

इसके अलावा दूसरा फोन MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ आ सकता है। हालांकि इस फोन की दूसरी स्पेसिफिकेशंस का अभी तक पता नहीं है। इन दोनों फोन को 7 से 10 हजार के बीच लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा एक टिप्स्टर ने माइक्रोमैक्स फोन को गीकबेंच बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया है। इस लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन “Micromax In 1A” के नाम से आ सकता है और इसमें Helio P35 चिपसेट, 4जीबी रैम और Android 10 OS हो सकता है।

गौरतलब है कि एक वीडियो जारी कर राहुल शर्मा ने कहा था कि वह माइक्रोमैक्स के सब ब्रांड के तहत नया फोन लॉन्च करेंगे। इस फोन को in के नाम से लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के जरिए माइक्रोमैक्स Xiaomi, Oppo, Vivo, Realme जैसी चाइनीज कंपनियों को टक्कर देगा। हालांकि ट्विट में राहुल शर्मा ने फोन की किसी भी तरह की स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स का खुलासा नहीं किया है।

 

 

  • Website Designing