माइन सेफ़्टी अवार्ड्स 2024 के अंतर्गत एसईसीएल की बहेराबांध यूजी एवं बागदेवा यूजी को खान सुरक्षा के लिए पुरस्कार मिला है। 28 जुलाई, 2024 को खान सुरक्षा महानिदेशक प्रभात कुमार के मुख्य आतिथ्य एवं कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद की अध्यक्षता में कोलकाता के बिस्वा बांग्ला कन्वेन्शन सेंटर में आयोजित प्रदर्शनी-सह-पुरस्कार वितरण समारोह में यह पुरस्कार दिए गए।
पुरस्कारों में एसईसीएल की बहेराबांध यूजी को बड़ी भूमिगत कोल माइन श्रेणी में तथा बागदेवा यूजी को मीडियम भूमिगत कोल माइन श्रेणी में तृतीय पुरस्कार पुरस्कार दिया गया।
एसईसीएल की ओर से निदेशक तकनीकी (संचालन) एसएन कापरी, महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं बचाव) जीपी शर्मा एवं विजेता खदानों के सब-एरिया प्रबन्धकों द्वारा यह पुरस्कार ग्रहण किए गए।
इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी में एसईसीएल द्वारा स्टॉल लगाकर कोयला खनन की उन्नत तकनीक, सुरक्षा एवं बचाव, सीएसआर, पर्यावरण आदि क्षेत्रों में कंपनी के प्रयासों को दर्शाया गया।