सिंगरौली। शनिवार को मध्यप्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) का दौरा किया। इस दौरान श्री सिंह से सीएमडी प्रभात कुमार सिन्हा एवं एनसीएल कार्यकारी निदेशक मंडल ने भेंट मुलाकत की।
मंत्री ने जयंत खदान का अवलोकन किया एवं एनसीएल की मशीनीकृत कोयला खनन की बारीकियों से परिचित हुए। उन्होंने खदान परिचालन सहित एनसीएल द्वारा आस-पास के लोगों के लिए सीएसआर के तहत किए जा रहे कार्यों की सराहना किया। इसके पूर्व मंत्री श्री सिंह ने एनसीएल के दूधीचुआ स्थित डीएवी विद्यालय में कोविड टीकाकरण केंद्र में मुफ़्त टीकाकरण का शुभारम्भ किया। इस दौरान सांसद, सीधी-सिंगरौली श्रीमती रीति पाठक, विधायकगण, कलेक्टर सिंगरौली एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …