सिंगरौली, 15 जुलाई। सोमवार को कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के दौरे पर रहे।

इसे भी पढ़ें : सिंगरौली परिक्षत्र में NCL की CSR पहल के तहत चलेंगी 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स

सतीश चंद्र दुबे ने एनसीएल मुख्यालय में समीक्षा बैठक ली। मंत्री ने मेगा खदान जयंत का भी दौरा किया और इसके नवनिर्मित कोल हैंडलिंग प्लांट (सीएचपी) का निरीक्षण किया, जो पर्यावरण के अनुकूल कोयला परिवहन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एनसीएल की पहली मील कनेक्टिविटी परियोजनाओं का हिस्सा है। उन्होंने मौके पर पौधे भी लगाए और जयंत खदान के उत्कृष्ट कर्मचारियों को सम्मानित किया।

इसे भी पढ़ें : SECL सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा को मिला बेस्ट सीईओ अवार्ड

मंत्री के साथ सीधी के लोकसभा सांसद डॉ. राजेश मिश्राए राज्य मंत्री, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, म.प्र शासन श्रीमती राधा सिंह, विधायक सिंगरौली राम निवास शाह, एनसीएल सीएमडी बी. साईराम एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

  • Website Designing