नई दिल्ली, 02 जनवरी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जनता की प्रतिक्रिया के लिए राष्ट्रीय एयर स्पोर्ट्स नीति का मसौदा जारी किया है। मसौदा मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : मड़वा संयंत्र के भूविस्थापित संविदा विद्युत कामगारों का आंदोलन हुआ उग्र, आगजनी और तोड़फोड़, देखें वीडियो :
नीति में एरोबेटिक्स, बैलूनिंग, ड्रोन, ग्लाइडिंग और पैराग्लाइडिंग, माइक्रोलाइटिंग और पैरामोटरिंग, स्काईडाइविंग और विंटेज एयरक्राफ्ट जैसे खेल शामिल हैं।
मंत्रालय ने कहा कि उसका लक्ष्य 2030 तक भारत को शीर्ष ‘एयर स्पोर्ट्स’ देशों में से एक बनाना है। मंत्रालय के अनुसार उसकी योजना ‘एयर स्पोर्ट्स’ को सुरक्षित, सस्ता, सुलभ, आनंददायक और टिकाऊ बनाकर बढ़ावा देना है।
इसे भी पढ़ें : हिमालय क्षेत्र में ग्लेशियर के क्षेत्र और विस्तार में कमी हो रही है
इस नीति के तहत, भारतीय ‘एयर स्पोर्ट्स’ महासंघ (एएसएफआई) को सर्वोच्च शासी निकाय के रूप में स्थापित किया जाएगा। इसके लिए सुझाव इस महीने की 31 तारीख को शाम 5 बजे तक भेजे जा सकते हैं।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …