नई दिल्ली, 09 अगस्त। कोयला खदानों में सुरक्षा और दुर्घटनाओं को कम करने को लेकर किए जाने वाले उपायों को लेकर मंत्रालय (Ministry of Coal) ने जानकारी उपलब्ध कराई है :
1. कोयला खानों सहित खानों में कार्यरत श्रमिकों की व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य खान अधिनियम, 1952 और इसके तहत बनाए गए नियमों और विनियमों द्वारा शासित होते हैं। खान अधिनियम, 1952 को खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) द्वारा उपयुक्त कानूनों, नियमों, विनियमों, मानकों और दिशानिर्देशों को बनाकर, निरीक्षण, दुर्घटनाओं की जांच, जागरुकता कार्यकलाप और जोखिम प्रबंधन योजना तथा एसओपी तैयार करने के माध्यम से प्रशासित किया जाता है।
2. कोयला खानों में दुर्घटनाओं को कम करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए खान अधिनियम, 1952, खात नियम-1955, कोयला खान विनियम-2017 और इनके अंतर्गत बनाए गए उप-नियमों और स्थायी आदेश के तहत सांविधिक प्रावधानों के अनुपालन के अलावा, निम्नलिखित कदम उठाए गए हैं-
i. स्थल विशिष्ट जोखिम मूल्यांकन आधारित सुरक्षा प्रबंधन योजनाओं (एसएमपी) की तैयारी और इनका कार्यान्वयन
ii. प्रमुख जोखिम प्रबंधन योजनाओं (पीएचएमपी) की तैयारी और इनका कार्यान्वयन
iii. स्थल विशिष्ट जोखिम मूल्याकन आधारित मानक संचालन प्रक्रियाएं (एसओपी) बनाना और इनका अनुपालन
iv. बहु-विषयक सुरक्षा ऑडिट टीमों के माध्यम से खानों का सुरक्षा ऑडिट करना
v. स्ट्रेटा मैनेजमेंट के लिए वैज्ञानिक रूप से निर्धारित रॉक मास रेटिंग (आरएमआर) आधारित सपोर्ट सिस्टम जैसे अत्याधुनिक तंत्र को अपनाता
vi. स्ट्रेटा सपोर्ट सिस्टम की प्रभावशीलता की निगरानी के लिए स्ट्रेटा कंट्रोल सेल
vii. रेजिन और सीमेंट कैप्सूल के साथ रूफ बोल्टिंग के लिए मशीनीकृत ड्रिलिंग का उपयोग करके बोल्टिंग और आधुनिक स्ट्रेटा मॉनिटरिंग उपकरणों का उपयोग
खान पर्यावरण की निगरानी के लिए कार्यतंत्र :
- मिथेनोमीटर, सीओ-डिटेक्टर, मल्टी-गैस डिटेक्टर आदि द्वारा खान गैसों का पता लगाना
- एनवायरमेंटल टेली मॉनिटरिंग सिस्टम (ईटीएमएस) और लोकल मीथेन डिटेक्टर्स (एलएमडी) आदि स्थापित करके खान पर्यावरण की निरंतर निगरानी
- बेहतर सटीकता के साथ खान वायु नमूना विश्लेषण के लिए गैस क्रोमैटोग्राफ का उपयोग
- पर्सनल इस्ट सैम्पलर (पीडीएस) का उपयोग
- परिवेशी धूल सांद्रता का आकलन करने के लिए बड़े ओसीपी में सतत परिवेशीय वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली (सीएएक्यूएमएस) का उपयोग
ओसी खानों के लिए विशिष्ट सुरक्षा उपाय :
- विस्फोटमुक्त सुरक्षित खनन के लिए पर्यावरण अनुकूल सतही खनिकों का उपयोग
- खान विशिष्ट यातायात नियमों को बनाना और इनका कार्यान्वयन
- एचईएमएम ऑपरेटरों को सिमुलेटर पर प्रशिक्षण
- प्रोक्सिमिटी वार्निंग डिवाइस, रियर व्यू मिरर और कैमरा, ऑडियो-विजुअल अलार्म (एवीए), ऑटोमेटिक फायर डिटेक्शन और सपरेशन सिस्टम आदि से युक्त डंपर
- ऑपरेटरों के आराम के लिए श्रम दक्षता की दृष्टि से डिज़ाइन की गई सीटें और एसी केबिन
- ओसी खान के अंदर एचईएमएम की आवाजाही पर नजर रखने के लिए कुछ बड़े ओसीपी में जीपीएस आधारित ऑपरेटर इंडिपेंडेंट ट्रक डिस्पैच सिस्टम (ओआईटीडीएस) और जियो फेंसिंग
- प्रकाश के स्तर को बढ़ाने के लिए हाई मास्ट टावरों का उपयोग करके प्रकाश की व्यवस्था
खान सुरक्षा पर प्रशिक्षण :
- संविधि के अनुसार प्रारंभिक और पुनश्चर्या प्रशिक्षण और ऑन-दि-जॉब प्रशिक्षण
- एचईएमएम ऑपरेटरों को सिमुलेटर पर प्रशिक्षण
- विभिन्न विषयों पर निरंतर आधार पर अग्रिम पंक्ति के खान अधिकारियों का कौशल उन्नयन
- सुरक्षा समितियों के सदस्यों और संविदा कामगारों सहित सभी कर्मचारियों को नियमित आधार पर जागरूक करना
- खान कार्यकारियों के ज्ञान में वृद्धि हेतु विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम
- सिमटार्स मान्यता प्राप्त कार्यकारियों द्वारा जोखिम प्रबंधन पर प्रशिक्षण
खान सुरक्षा निरीक्षण :
- पर्याप्त संख्या में सक्षम और सांविधिक पर्यवेक्षकों तथा खान अधिकारियो द्वारा सभी खनन कायों का चौबीसों घंटे पर्यवेक्षण
- प्रत्येक खान में नियुक्त कर्मकार निरीक्षको द्वारा नियमित निरीक्षण
- खान एवं क्षेत्र स्तरीय अधिकारियों द्वारा खान का बैंक शिफ्ट औचक निरीक्षण
- संबंधित सहायक कंपनी और सीआईएल के आतरिक सुरक्षा संगठन के अधिकारियों द्वारा नियमित खान निरीक्षण
- सीआईएल और सहायक कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा समय-समय पर खान निरीक्षण
- सुरक्षा मानदंडों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आरंभिक स्तर के कामगारों के बीच सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रत्येक खान में सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं
- विभिन्न सुरक्षा मापदंडों की निगरानी के लिए ऑनलाइन केंद्रीकृत सुरक्षा निगरानी प्रणाली, सीआईएल सुरक्षा सूचना प्रणाली (सीएसआईएस)