नई दिल्ली, 02 जून। कोयला मंत्रालय ने चालू वित्तीय वर्ष 2022- 23 के लिए एक्शन प्लान (Action Plan) जारी किया है। इस एक्शन प्लान में 15 प्रकार के विषय हैं। इसमें कोयला उद्योग यानी कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) तथा सीएमपीएफओ का पुर्नगठन भी है।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया की ग्रीनफील्ड एल्यूमीनियम परियोजना, बॉक्साइट ब्लॉक के लिए मंजूरी का इंतजार

वित्तीय वर्ष 2022- 23 में सीआईएल के लिए 700 मिलियन टन कोयला उत्पादन का टारगेट निश्चित किया गया है। 2021-22 में सीआईएल ने 622.6 मिलियन टन उत्पादन दर्ज किया था।

इसे भी पढ़ें : BCCL एवं CMPDIL के शेयर बेचने के मसौदे को कोयला मंत्री ने दी थी मंजूरी, IMC के परामर्श बाद लगेगी अंतिम मुहर

यहां बताना होगा कि कोयला मंत्रालय द्वारा 2023- 24 तक देश में 1.2 बिलियन मीट्रिक टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। देखें एक्शन प्लान का एजेंडा :

I. Grey Hydrogen
II. Just Transition/ Energy Transition
III. Restructuring CMPFO
IV. Coal evacuation
V. Benchmarking of Machines & Quantifiable Parameters (Output per hr/per machine)
VI. Outsourcing of CIL Mines
VII. Coal Trading Platform
VIII. Regulatory Mechanism for coal
IX. Training Establishment
X. Corporate Restructuring of Coal Sector (CPSEs)
XI. Quality Issues
XII.  Lignite Gasification
XIII. Coking Coal Strategy
XIV. Coal Pricing Reforms
XV. Futuristic Agenda : (1) Coal to Chemical Clean Coal Technology (2) CIL diversification Coal Project Infrastructure Appraisal & Monitoring (3) Robust Media campaign Coordination (4) Close monitoring of CSR activities

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing