कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2021-22 में एक लाख 67 हजार से अधिक कम्पनियों का पंजीकरण कराया। इसकी तुलना में 2020-21 में एक लाख 55 हजार कम्पनियां पंजीकृत हुई थी।
पिछले वर्ष की तुलना में कम्पनियों के निगमन में 8 प्रतिशत वृद्धि हुई। यह किसी भी वित्त वर्ष की सबसे अधिक वृद्धि है। मंत्रालय के बयान में आज कहा गया कि कारोबार करना आसान बनाने के केन्द्र सरकार के अभियान के तहत यह सफलता मिली है।
इस अभियान में कई उपाय किये गये हैं जिनसे भारत में कारोबार शुरू करने की प्रक्रिया, समय और लागत में कमी आई।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …