खान मंत्रालय ने पिछले साल नवंबर से इस वर्ष अगस्त तक लगभग 27 सौ फाइलों को हटाकर और रद्दी का निपटारा करके 17 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व अर्जित किया है।
विशेष अभियान 2.0 के अंतर्गत मंत्रालय ने विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर कार्यालय में 34 हजार वर्ग फुट से अधिक का क्षेत्र खाली कराया है। खान मंत्री ने अभियान के तहत वर्षा जल संचयन, खाद के गड्ढे, झीलों और तालाबों की सफाई सहित अपशिष्ट पदार्थों का पर्यावरण अनुकूल निपटारे सहित विभिन्न गतिविधियों की शुरूआत की।
मंत्रालय ने देशभर में 84 स्थानों की पहचान की है, जहां पर्यावरण को वापस लौटाओ अभियान के अंतर्गत एक सौ 16 गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। खान मंत्रालय के कार्यालयों में वर्षा जल संचयन ढांचो का निर्माण किया गया है। केन्द्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने विशेष अभियान की समीक्षा करते हुए विभागीय कैंटीनों में कचरे का पृथक्करण शुरू करने का सुझाव दिया।