नई दिल्ली, 06 सितम्बर। रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि उसने सार्वजनिक-निजी साझेदारी-पीपीपी मोड के माध्यम से अपनी 150 जोड़ी यात्री ट्रेनों को चलाने के लिए निजी संस्थाओं से बोलियां आमंत्रित नहीं की हैं।
मंत्रालय ने आज एक बयान में कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है और न ही हाल ही में कोई बोली आमंत्रित की गई है।
मंत्रालय ने उन मीडिया खबरों को फर्जी और भ्रामक बताया है जिनमें यह कहा गया है कि रेलवे ने पहली बार निजी संस्थाओं से पीपीपी मोड के माध्यम से 150 जोड़ी यात्री ट्रेनों को चलाने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …