ग्रामीण विकास मंत्रालय कल 19 नियोक्ताओं के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगा। इस समझौता ज्ञापन के तहत ये नियोक्ता दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत 31 हजार से अधिक गरीब ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षित करने के बाद रोजगार प्रदान करेंगे।
इन युवाओं को कम से कम छह महीने की अवधि के लिए दस हजार रुपये प्रति माह के न्यूनतम वेतन पर रोजगार दिया जाएगा। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को स्थायी रूप से रोजगार प्रदान करना है।