मीराबाई चानू भारत के उन खिलाड़ियों फेहरिस्त में शामिल हो गईं हैं, जिन्होंने ओलंपिक में पदक जीतने का कारनामा कर दिखाया है।
मणिपुर की रहने वाली मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में वेट लिफ्टिंग के 49 किलोग्राम वर्ग में कुल 202 किलोग्राम भार उठा कर देश के लिए पहला रजत पदक जीत।
मीराबाई चानू का ओलंपिक तक पहुंचने का सफर संघर्षों से होकर गुजरा है। आज भले ही पूरा देश मीराबाई चानू का नाम जानता है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब मीराबाई चानू लकड़ी बीनने का काम करती थी।
मीराबाई चानू का जीवन परिचय :
मीराबाई चानू का जन्म 8 अगस्त, 1994 को मणिपुर के इम्फाल पूर्व के नोंगपोक काकचिंग में एक हिंदू परिवार में हुआ था। मीराबाई चानू का पूरा नाम सैखोम मीराबाई चानू है। मीराबाई चानू के परिवार में उनके माता-पिता और छह भाई-बहन है। मीराबाई चानू अपने भाई-बहनों में सबसे छोटी है। मीराबाई चानू के परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी। यही कारण है कि वह अपने परिवार की मदद करने के लिए अपने भाई के साथ पहाड़ों पर लकड़ी बीनने के लिए जाती थी।
मीराबाई चानू करियर :
मीराबाई चानू को किसी समय तीरंदाजी का शौक था। वह तीरंदाजी में अपना करियर बनाना चाहती थी, लेकिन बाद में उनका झुकाव वेटलिफ्टिंग की ओर हो गया। इसके बाद मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में करियर बनाने का सोचा। मीराबाई चानू ने इम्फाल की वेटलिफ्टर कुंजरानी को प्रेरणा मानकर वेटलिफ्टिंग शुरू की।
मीराबाई चानू रिकॉर्ड :
मीराबाई चानू ने महज 11 साल की उम्र में वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद मीराबाई चानू ने 12 साल की उम्र में अंडर15 का खिताब जीत लिया था। मीराबाई चानू 17 साल की उम्र में जूनियर चैंपियन बन गई थी। मीराबाई चानू ने साल 2014 में ग्लासगो में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता. साल 2016 के रियो ओलंपिक गेम्स में मीराबाई चानू ने जगह जरुर बनाई, लेकिन वह पदक नहीं जीत सकी।
मीराबाई चानू ने साल 2018 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा साल 2021 में ताशकंद में हुए एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप में मीराबाई चानू ने 119 किग्रा भार उठाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया।
मीराबाई चानू को मिले अवॉर्ड्स :
मीराबाई चानू को साल 2018 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा मीराबाई चानू को सर्वोच्च खेल अवॉर्ड राजीव गांधी खेल रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …