नई दिल्ली, 29 दिसम्बर। कोयला मंत्रालय (Ministry of Coal) ने कैलेंडर इअर 2024 की रिपोर्ट में कहा है कि ’आत्मनिर्भर भारत’ के तहत उठाए गए परिवर्तनकारी उपायों के साथ घरेलू कच्चे कोकिंग कोयले का उत्पादन 2030 तक 140 एमटी तक पहुंचने की संभावना है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान कुल घरेलू कच्चे कोकिंग कोयले का उत्पादन 66.821 मिलियन टन रहा है।
इसे भी पढ़ें : कोयला खदानों के एसेट मोनेटाइजेशन से 54,722 करोड़ रुपए का लक्ष्य, नवम्बर तक 22,411 करोड़ मिले
चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए घरेलू कच्चे कोकिंग कोयला उत्पादन लक्ष्य 77 मिलियन टन है।
आयातों को कम करने उठाए गए कदम
- कोयला मंत्रालय ने इस्पात क्षेत्र की मांग के अनुमान को ध्यान में रखते हुए, कोकिंग कोयले के आयात को कम करने के लिए घरेलू कोकिंग कोयला उत्पादन को बढ़ाने के लिए ’मिशन कोकिंग कोल’ (Mission Coking Coal) शुरू किया है। इस मिशन का लक्ष्य वित्त वर्ष 2029-30 तक घरेलू कच्चे कोकिंग कोयला उत्पादन को 140 मिलियन टन तक बढ़ाना है।
- सीआईएल की सहायक कंपनियों से वित्त वर्ष 2029-30 तक कच्चे कोकिंग कोयले का उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य 105 एमटी रखा गया है। वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान यह 60.43 एमटी रहा।
- भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) की मौजूदा पुरानी वॉशरीज का आधुनिकीकरण और नवीनीकरण, जिन्होंने अपने इष्टतम उपयोग के लिए डिजाइन किए गए जीवनकाल को पार कर लिया है।
- वॉशरी डिवेलपर सह ऑपरेटर (डब्ल्यूडीओ) मार्ग के माध्यम से इष्टतम परिचालन कार्यक्षमता के लिए बीसीसीएल की पुरानी वॉशरियों (04 वॉशरियों) का मुद्रीकरण।
- इस्पात उत्पादन के लिए घरेलू कोकिंग कोयले को बढ़ावा देने के लिए गैर-विनियमित क्षेत्र (एनआरएस) लिंकेज नीलामी मार्ग के माध्यम से इस्पात क्षेत्र को कोयले की आपूर्ति। कोकिंग कोल आयात के प्रतिस्थापन के उद्देश्य से नीलामी प्रक्रिया में सुधारों का कार्यान्वयन।
- कोयला मंत्रालय ने निजी क्षेत्र को 14 कोकिंग कोल ब्लॉक की नीलामी की है। इन ब्लॉकों से 2028-29 तक उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है।
नई कोकिंग कोल वाशरी की स्थापना
11.6 एमटीवाई क्षमता वाली तीन नई कोकिंग कोल वॉशरियां पहले ही चालू की जा चुकी हैं। इसके अतिरिक्त, बीसीसीएल (07 एमटीवाई की संचयी क्षमता के साथ 03 संख्या) और सीसीएल (14.5 एमटीवाई की संचयी क्षमता के साथ 05 संख्या) द्वारा नई कोकिंग कोल वाशरी की योजना बनाई गई है।
इसे भी पढ़ें : उच्च स्तरीय समिति की बैठक : कोयला कामगारों को पेंशन देने की जिम्मेदारी CIL और SCCL की
कोकिंग कोल वॉशरीज की स्थिति
- दो निर्माणाधीन हैं
- चार वॉशरियों के लिए एलओआई/डब्ल्यूओ जारी किया गया
- दो वॉशरियां निविदा चरण में हैं