कोरबा, 04 जून। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के हसदेव ताप विद्युत गृह (HTPS), कोरबा पश्चिम में भारत सरकार के मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत 04 जून को मुख्य अभियंता संजय शर्मा के नेतृत्व में साइकिल रैली का अयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत “हरित प्रतिज्ञा“ से हुई। संकल्प महिला मंडल, कोरबा पश्चिम की अध्यक्ष निहारिका शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। रैली सीनियर क्लब से शुरू हुई तथा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एवं विभागीय चिकित्सालय से होते हुए पुनः सीनियर क्लब पर समाप्त हुई। इस रैली में बड़ी संख्या में संयंत्र के अधिकारी/कर्मचारी एवं उनके परिजनों सहित समाज के प्रबुद्धजनों ने हिस्सा लिया। रैली के प्रति बच्चों में विशेष आकर्षण देखने को मिला।
रैली के समापन अवसर पर संजय शर्मा ने साइकिलिंग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि साइकल सबसे सस्ता एवं किफायती वाहन हैं साथ ही पेट्रोल डीजल की खपत न होने के कारण साइकल पर्यावरण को संरक्षित रखने एवं शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का सर्वोत्तम साधन हैं। रोजाना साइकिल चलाने से हमारा पाचन तंत्र, फेफड़े, हृदय मजबूत होने के साथ ही मन भी स्वस्थ रहता हैं। संभवतः इसी वजह से संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 3 जून, 2018 से प्रतिवर्ष “अंतरराष्ट्रीय साइकिल दिवस“ मनाएं जाने का निर्णय लिया गया था।
इस अवसर पर बचपन की यादों को ताजा करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि गिरते पड़ते साइकल चलाना सीखने को हम अपने जीवन का पहला एडवेंचर कह सकते हैं। हम सबसे पहले साइकिल शौकिया तौर पर चलाया करते थे और अब शरीर को स्वस्थ रखने के लिए एक बार पुनः साइकिल की आवश्यकता महसूस हो रही है। आजकल युवाओं में फिट रहने की बढ़ती जागरुकता ने साइकिल के प्रचलन को पुनः तेजी से बढ़ाया है, जो समाज तथा पर्यावरण के लिए अच्छा संकेत है।