महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार दे सकती है झटका!

केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार झटका दे सकती है। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत बढ़ोतरी करने की दर को रिवाइज करने से साफ मना कर दिया है।

केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार झटका दे सकती है। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत बढ़ोतरी करने की दर को रिवाइज करने से साफ मना कर दिया है।

केंद्रीय वित्‍त राज्‍यमंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि महंगाई भत्‍ते में 3 फीसदी से ज्‍यादा की बढ़ोतरी करने की जरूरतन नहीं है। ऐसे में जो भी कर्मचारी उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें 3 फीसदी से ज्यादा की डीए में बढ़ोतरी मिल सकती है, उनकी उम्मीदों पर पानी फिर सकता है।

वित्‍त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में डीए और डीआर राहत में बढ़ोतरी पर कहा कि केंद्र सरकार लेबर मंत्रालय द्वारा जारी अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक  के अनुसार महंगाई दर के आधार पर डीए और डीआर में बढ़ोतरी की जाएगी। सरकार ने संसद को ये भी बताया कि पिछली 2 तिमाहियों में महंगाई दर 5 फीसदी से अधिक रही है।

राज्यसभा सांसद नारण भाई जे राठवा मंगलवार को वित्त राज्य मंत्री से प्रश्‍न पूछा था कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 3% पर ही स्थिर क्यूं रखा गया है जबकि महंगाई दर की दर ज्यादा है। हालांकि, इसके जवाब में पकंज चौधरी ने कहा कि सरकार की डीए में 3 फीसदी से ज्‍यादा बढ़ोतरी की योजना नहीं है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing