Russia Ukraine War: मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के संबंध में पीएम को जानकारी दी।

नई दिल्ली, 24 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के संबंध में पीएम को जानकारी दी।

भारत-रूस के लंबे समय से चले आ रहे विश्वास को दोहराते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रूस और नाटो के बीच मतभेद को केवल बातचीत के द्वारा ही सुलझाए जा सकता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन में भारतीय नागरिकों, विशेष रूप से छात्रों की सुरक्षा के बारे में, भारत की चिंताओं के बारे में रूसी राष्ट्रपति पुतिन को भी अवगत कराया और बताया कि भारत उनके सुरक्षित निकास और भारत लौटने को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।

रूसी दूतावास के अनुसार बातचीत में यूक्रेन के आसपास की स्थिति पर चर्चा हुई। पुतिन ने डोनबास की नागरिक आबादी के ख़लिफ कीव के आक्रामक कार्यों के मौलिक आकलन को रेखांकित किया।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing