नई दिल्ली, 02 मार्च। मॉयल (मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड) ने फरवरी, 2023 में 1.31 लाख टन मैंगनीज अयस्क का उत्पादन किया है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 10 फीसदी अधिक है। वहीं, फरवरी 2023 के दौरान 1.32 लाख टन मैंगनीज अयस्क की बिक्री की गई, जो फरवरी, 2022 की तुलना में 19 फीसदी अधिक है।
इसे भी पढ़ें : भारतीय खान ब्यूरो ने खदानों को पांच सितारा रेटिंग प्रदान की
मॉयल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजीत कुमार सक्सेना ने कंपनी को उत्पादन में बढ़ोतरी के रूझान को लगातार बनाए रखने के लिए बधाई दी। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी आने वाले महीनों में और अधिक उत्पादन के लिए पूरी तरह तैयार है।
मॉयल, भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन मिनीरत्न श्रेणी के तहत अनुसूची-ए की सीपीएसई है। यह कुल उत्पादन में 45 फीसदी योगदान करने के साथ देश में मैंगनीज अयस्क की सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी है।
इसे भी पढ़ें : जिंदल पॉवर ने फिर हासिल किया Gare Palma Sector IV/2 & Gare Palma Sector IV/3 कोल ब्लॉक, कुल 15 कंपनियों ने लगाई थी बोली
मॉयल महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में 11 खानों का परिचालन करती है। यह साल 2030 तक अपने उत्पादन को दोगुने से अधिक 30 लाख टन करने की महत्वाकांक्षी सोच रखती है। मॉयल मध्य प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के अलावा गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भी व्यावसायिक अवसरों की तलाश कर रही है।