नई दिल्ली, 02 दिसम्बर। कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषांगिक कंपनियों की भूमिगत एवं खुली खदानों में तमाम सुरक्षा उपायों के बावजूद दुर्घटनाएं भी घटित होती हैं।
इसे भी पढ़ें : राज्यसभा में पूछा गया, क्या सरकार को पता है कोयला खदानों में पीने का पानी और शौचालय का अभाव है?, यह मिला जवाब …
कोयला मंत्रालय ने वर्ष 2016 से 2020 तक पांच वर्षों के दौरान खदानों में गंभीर दुर्घटना और इसमें होने वाली मौतें के आंकड़े प्रस्तुत किए हैं। इसके अनुसार ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में सबसे अधिक गंभीर दुर्घटनाएं घटी और मौतें भी ज्यादा हुईं। ईसीएल में विगत पांच वर्षों में 129 गंभीर दुर्घटनाएं घटित हुईं और 56 कामगारों ने अपनी जान गंवाई।
खदान दुर्घटनाओं और इसमें हुई मौतों के मामले में दूसरा स्थान साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) का है।
इसे भी पढ़ें : कोयला उत्पादन व संवितरण में निजी भागीदारी को सरकार देगी और बढ़ावा
देखें कंपनीवार आंकड़े (2016- 2020) :
कंपनी दुर्घटनाएं मौत
ईसीएल- 129- 56
एसईसीएल- 125- 50
डब्ल्यूसीएल- 76- 19
एनसीएल- 58- 14
बीसीसीएल- 46- 18
सीसीएल- 40- 21
एमसीएल- 25- 27
सीआईएल- 499- 205
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …