बांग्लादेश और अन्य दक्षिण पूर्व एशियाई देशों को पेट्रोलियम और पैट्रोरसायन उत्पादों के परिवहन के लिए असम के नुमालीगढ रिफाइनरी लिमिटेड (Numaligarh Refinery Limited) और इनलैण्ड वॉटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Inland Waterways Authority of India) के बीच आज गुवाहाटी में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये।
इस मौके पर केन्द्रीय पोत, जहाजरानी और जल मार्ग तथा आयुष मंत्री सर्बानन्द सोनोवाल और पैट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रमेश तेली तथा असम सरकार के दो मंत्री भी मौजूद थे।
इस अवसर पर श्री सोनोवाल ने कहा कि एक राष्ट्र अपनी परिवहन व्यवस्था के विकास के बिना प्रगति नही कर सकता। सिर्फ एक मजबूत परिवहन व्यवस्था ही समाज में बदलाव ला सकती हैं।
श्री सोनोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई एक्ट ईस्ट नीति से समूचे पूर्वोत्तर राज्य अब विकास के केन्द्र बनते जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य अब अपने उत्पाद दक्षिण पूर्व एशियाई देशों को निर्यात कर रहे हैं।