रांची, 17 फरवरी। शुक्रवार को केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रल्हाद जोशी ने रांची आगमन पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी के उपस्थिति में झारखंड सरकार एवं कोल इंडिया भारत सरकार की अनुषंगी कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) एवं ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) के साथ दो महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर (MoU) किए गए।
इस एमओयू के तहत रांची विश्वविद्यालय परिसर मोरहाबादी रांची में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) द्वारा सीएसआर मद से उपलब्ध करायी जाने वाली राशि से 5000 अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की क्षमता वाले पुस्तकालय (लाइब्रेरी) का निर्माण किया जाएगा।
इसी तरह ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) द्वारा राज्य के गोड्डा जिला स्थित महागामा में 300 शैय्या की आधुनिक सुविधा युक्त अस्पताल का निर्माण किया जाएगा।