Pradyuman Singh Tomar
Pradyuman Singh Tomar

ग्वालियर, 22 अक्टूबर। अपने क्षेत्र में खराब सड़कों की स्थिति को देखकर मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर नाराज हो गए। तोमर इतने नाराज हुए कि उन्होंने चप्पल जूता पहनना छोड़ कर नंगे पांव चलने की घोषणा कर दी।

इसे भी पढ़ें : इस ज्वेलरी व्यवसायी ने अपने स्टॉफ को दिवाली गिफ्ट में दी कार और बाइक

प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ऐलान कर दिया कि वे तब तक चप्पल जूते नहीं पहनेंगे, जब तक की सड़कों की स्थिति सही नहीं हो जाती। प्रद्युम्न तोमर सिंधिया समर्थक विधायक हैं।

वह कांग्रेस से बगावत करने के बाद भाजपा में आए हैं। प्रद्युम्न सिंह तोमर के इस दावे के बाद शिवराज सरकार के एक और कद्दावर मंत्री ने कहा कि वह जल्द ही उन्हें चप्पल पहनाएंगे।

प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने गृह नगर ग्वालियर में सड़कों की मरम्मत नहीं होने से इतने नाराज हुए। उन्होंने चप्पल-जूते पहनना छोड़कर नंगे पांव चलने की घोषणा की है। उन्होंने सड़कों के कारण होने वाली समस्याओं के लिए लोगों से माफी भी मांगी।

इसे भी पढ़ें :  Job Alert : इंजीनियर्स के लिए Hindustan Copper Limited ने निकाली भर्ती

तोमर ने कहा कि जनता को तकलीफ हो रही है। सड़कों को सही करने के लिए सरकार ने समय रहते पैसा दिया और अफसरों को इसे तुरंत सही करने के लिए कहा। जिस जनता ने उन्हें चुना है, उनके सामने मैं सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर रहा हूं कि सड़कें नहीं बनी हैं और इसके लिए माफी भी मांग रहा हूं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing