खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव सुंधाशु पांडेय ने कहा है कि सरसों के तेल के उत्पादन में करीब दस लाख टन की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि फरवरी तक सरसों के तेल के दामों में कमी आएगी।
पत्रकारों से बातचीत में श्री पाडेंय ने कहा कि इंडोनेशिया और मलेशिया में श्रमिकों की समस्याओं के कारण कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय मूल्यों में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि पाम ऑयल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ रहे है, लेकिन भारत में कम हो रहे है।
श्री पांडेय ने कहा कि प्याज के मूल्यों में कमी आई है और इसके निर्यात पर रोक लगाने की कोई आवश्यकता नही है। उन्होंने ये भी कहा कि केंद्र सरकार राज्यों को 26 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज उपलब्ध करा रही है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …