नफ्ताली बेनेट को कल रात इस्राइल के नये प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। संसद में विश्वास मत के दौरान बेनेट के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के पक्ष में 60 और विरोध में 59 वोट पड़े। 120 सदस्यों के सदन में मतदान के दौरान एक सांसद अनुपस्थित रहे। श्री बेनेट की जीत ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनयामिन नेतनयाहु की 12 साल की सत्ता को समाप्त कर दिया है। नेतनयाहु सबसे लंबे समय तक इस्राइल के प्रधानमंत्री रहे हैं।

पूर्व रक्षा मंत्री 49 वर्षीय श्री बेनेट दक्षिणपंथी यामिना पार्टी के नेता है। उनकी सरकार में 27 मंत्री हैं जिनमें 9 महिलाएं हैं। श्री बेनेट सत्ता बंटवारे के समझौते के तहत सितंबर 2023 के प्रधानमंत्री के पद पर रहेंगे। उसके बाद वे अगले दो वर्षों के लिए यायर लैपिड को सत्ता सौंपेगे।

इसे भी पढ़ें: केन्द्रीय कर्मचारियों के ओवरटाइम पर चलेगी कैंची, सरकार ने सुविधाओं में कटौती का जारी किया फरमान

आठ राजनीतिक दलों के गठबंधन में दक्षिणपंथी यामिना पार्टी से लेकर अरब सांसद शामिल हैं। यह गठबंधन इस महीने के प्रारंभ में यायर लैपिड और बेनेट ने बनाया था। गठबंधन सरकार में पहली बार कोई अरब मुस्लिम पार्टी-राम पार्टी भी शामिल हैं।

अपनी पीढ़ी के सबसे प्रभावशाली राजनेता 71 वर्षीय नेतनयाहू दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी के प्रमुख बने रहेंगे और विपक्ष के नेता होंगे।

इसे भी पढ़ें: सेल चेयरमेन सोमा मण्डल ने बीएसपी का किया भ्रमण और भिलाई बिरादरी को और बेहतर करने के लिए किया प्रेरित

अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस्राइल में राजनीतिक स्थिति के बारे में अपने पहले बयान में श्री बेनेट को बधाई देते हुए कहा है कि वे नये प्रधानमंत्री के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नेफ़टाली बैनेट को इस्राइल का नया प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है। ट्वीट संदेश में आज श्री मोदी ने कहा कि दोनों देश अगले वर्ष राजनयिक संबंधों के उन्‍नयन के तीस वर्ष पूरे होने पर उत्‍सव मनाने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे श्री नेफ़टाली बैनेट से मिलने को उत्‍सुक हैं और दोनों देश रणनीतिक साझीदारी के लिए एक दूसरे पर निर्भर हैं।

एक अन्‍य ट्वीट में श्री मोदी ने इस्राइल के पूर्व प्रधानमंत्री बेन्‍यामिन नेतन्‍याहू के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री नेतन्‍याहू ने सफलतापूर्वक अपना कार्यकाल पूरा किया। श्री मोदी ने श्री नेतन्‍याहू के नेतृत्‍व और भारत-इस्राइल के रणनीति साझीदारी पर व्‍यक्तिगत तौर पर रूचि लेने के लिए कृतज्ञता व्‍यक्‍त की है।

इजरायल के नए प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को एकजुट करने की प्रतिबद्धता जताई

इजरायल के नए प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट ने चार चुनावों के बावजूद दो साल से चल रहे राजनीतिक गतिरोध का सामना कर रहे राष्ट्र को एकजुट करने की प्रतिबद्धता जताई है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सभी लोगों के हित में काम करेगी। श्री बेनेट ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य में सुधार और लालफीताशाही को समाप्‍त करने की होगी।

इज़राइल के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे बेंजामिन नेतन्याहू दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी के प्रमुख बने रहने के साथ साथ विपक्ष के नेता भी रहेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने श्री बेनेट को बधाई देते हुए कहा कि वह घनिष्ठ और स्थायी द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के हमेशा तैयार हैं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …