रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि राष्ट्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइजर कम्पनी, एक उत्पादन संयंत्र स्थापित कर रही है। इसकी क्षमता प्रतिदिन एक लाख पचास हजार बोतल नेनो यूरिया उत्पादन की होगी।
शनिवार को मुम्बई में आरसीएफ चेम्बुर में इस संयंत्र की आधारशिला रखने के बाद उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि वर्तमान में किसान रासायनिक उर्वरकों का कम इस्तेमाल करना चाहते हैं, इसलिए नेनो उर्वरक सबसे अच्छा विकल्प है। उन्होंने बताया कि इस संयंत्र में एक वर्ष के भीतर उत्पादन शुरू हो जाएगा।