नासा ने ऑस्ट्रेलिया के सुदूर उत्तरी क्षेत्र से सफलतापूर्वक एक रॉकेट लॉन्च किया है। इसके साथ ही उसने अमरीका से बाहर अपना पहला वाणिज्यिक स्पेसपोर्ट लॉन्च करने का इतिहास रचा है।
इक्वेटोरियल लॉन्च ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, सोमवार को स्थानीय समय के अनुसार आधी रात को नहुलुनबुय के पास धुपुमा पठार पर अर्नहेम स्पेस सेंटर से रॉकेट ने उडान भरी।
इस अभियान के दौरान रॉकेट के अंतरिक्ष में तीन सौ किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने की सम्भावना है। नासा के अनुसार इस पहले लॉन्च के बाद दो और ऐसे रॉकेट भेजने की योजना है। इन्हें अगले महीने की चार और 12 तारीख को भेजने का कार्यक्रम है।
History made ✅
The 1st of 3 @NASA scientific rockets has successfully launched from @ela_space Arnhem Space Centre in the NT.
It’s Australia’s 1st commercial launch & NASA’s 1st from a commercial facility outside the US.
This is a milestone moment for our 🇦🇺 space sector 🚀 pic.twitter.com/oVnAeRNfzH
— Australian Space Agency (@AusSpaceAgency) June 26, 2022
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …