कोरबा (IP News). नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट- XI के लिए जेबीसीसीआई- XI के गठन की कवायद शुरू हो चुकी है। इसमें जेबीसीसीआई- X की तरह ही यूनियन का प्रतिनिधित्व होगा। इधर, चारों यूनियन नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट के लिए एक मंच पर आ चुके हैं। संयुक्त रूप से चार्टर आफ डिमांड तैयार करने 2 जून को एचएमएस, बीएमएस, सीटू, एटक के पदाधिकारी बैठक करेंगे। वर्चुअल माध्यम से यह बैठक 11 बजे से होगी। चारों यूनियन से पांच- पांच प्रतिनिधि इस मीटिंग में शामिल होंगे। इंटक को इस मीटिंग के लिए आंमत्रित नहीं किया गया है।
इसे भी पढ़ें: कोयला कर्मचारियों को ERP SYSTEM के जरिए मिलेगा वेतन, तैयारी अंतिम चरण में
यहां बताना होगा कि 30 मई को कोल इंडिया प्रबंधन के साथ यूनियन की हुई मीटिंग में 15 जून तक जेबीसीसीआई का गठन कर पहली बैठक कर लिए जाने का निर्णय लिया गया है। चारों में यूनियन द्वारा जेबीसीसीआई में प्रतिनिधित्व के लिए नामों का भी चयन किया जा रहा है। चार्टर आफ डिमांड के लिए कई संगठनों और कामगारों ने भी अपने सुझाव यूनियन को भेजे हैं।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …