सम्मेलन को संबोधित करते रमेन्द्र कुमार
सम्मेलन को संबोधित करते रमेन्द्र कुमार

नागपुर, 30 जुलाई। शनिवार को नागपुर में एटक से सम्बद्ध इंडियन माइन वर्कर्स फेडरेशन 13वां राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हुआ।

वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी कॉमरेड कृष्णा मोदी द्वारा झण्डा तोलन के साथ सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। सम्मेलन देशभर से कोयला जगत के लगभग 300 श्रमिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फेडरेशन के महामंत्री रमेन्द्र कुमार ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। रमेन्द्र कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि कहा कि देश की मज़दूर विरोधी नीतियों के खिलाफ देश के तमाम मजदूरों को एक होना होगा। सम्मेलन में हरिद्वार सिह, अशोक यादव, डी सैशेय, अमरजीत कौर आदि मौजूद हैं।

कार्यक्रम के प्रारंभ में सेवानिवृत्त कर्मियों का जीवन परिचय पढ़ते हुए सफलतापूर्वक उद्घोषणा का दायित्व श्रीमती सविता निर्मलकर उप प्रबंधक (राजभाषा) ने निभाया।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing