नई दिल्ली, 09 सितम्बर। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ली गई संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUIT) का परिणाम इस महीने की 15 तारीख या उससे पहले घोषित कर सकती है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने सभी विश्वविद्यालयों को अपने पोर्टल तैयार रखने की सलाह दी है ताकि परीक्षा के स्कोर के आधार पर दाखिलों की प्रक्रिया शुरू हो सके।
संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा का आयोजन चार चरणों में देश भर के लगभग 259 शहरों और भारत से बाहर नौ शहरों में आयोजित की गयी थी।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …