नई दिल्ली, 24 जुलाई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि 34 वर्षीय दिल्ली निवासी एक व्यक्ति को मंकीपॉक्स के संदिग्ध मामले में लोक नायक के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। पुणे स्थित नेशनल इंस्ट्रीट्यूट वायरोलोजी ने निदान की पुष्टि की है।
मरीज फिलहाल स्वस्थ हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देश के अनुसार मरीज के संबंधियों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन किया गया है। बिना ट्रैवल हिस्ट्री वाला यह मरीज देश में मंकीपॉक्स का चौथा मामला है।
मामले के करीबी संपर्कों की पहचान कर ली गई है और स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार उन्हें क्वारंटाइन किया गया है। इसके अलावा सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रावधानों के तहत संक्रमण के स्रोत की पहचान, संपर्कों की जानकारी और निजी चिकित्सकों को परीक्षण के लिए सचेत किया जा रहा है। स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक आज दोपहर तीन बजे उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे।
इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है और स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में एक अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया है। दिल्लीवासियों की सुरक्षा और संक्रमण की रोकथाम तथा मामले की निगरानी के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों का एक दल लगाया गया है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …