नई दिल्ली, 11 जुलाई।  राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य- जेईई मेन्स (JEE MAINS) का परिणाम घोषित कर दिया है। वर्ष 2022 के पहले सत्र के परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपलोड कर दिए गए हैं।

राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा सत्र-एक के लिये बी.आर्किटेक्चर, बी- प्‍लानिंग, बी.ई. और बी.टेक. की फाइनल आंसर की जारी किए जाने के बाद परिणाम घोषित किए गए।

एजेंसी ने दो से चार जुलाई तक के प्रॉविजनल आंसर की को लेकर उम्‍मीदवारों की आपत्तियों के बाद फाइनल आंसर की तैयार की थी। स्कोर कार्ड भी जारी कर दिये गये हैं।

जून में आयोजित सत्र- एक की परीक्षा में सात लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing