सिंगरौली, 02 जनवरी। रविवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक भोला सिंह द्वारा दूधिचुआ क्षेत्र का भ्रमण किया गया।
इस दौरान महाप्रबंधक कार्यालय में नवनियुक्त अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने समीक्षा बैठक की जिसमे दुधिचुआ क्षेत्र में कोयले के उत्पादन,उत्पादकता एवं प्रेषण पर महाप्रबंधक सहित सभी विभागाध्यक्षों के साथ विस्तृत चर्चा की।
समीक्षा के दौरान उन्होंने दुधिचुआ क्षेत्र को उत्पादन सहित तय सभी क्षेत्रों के वार्षिक लक्ष्यों की पूर्ति हेतु समेकित प्रयास पर बल दिया गया।
इसके उपरांत श्री सिंह द्वारा खदान परिक्षेत्र का भ्रमण किया एवं खदान की भौतिक परिस्थिति को समझा। भ्रमण के दौरान सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह ने कोयले के उत्पादन में महत्वपूर्ण कड़ी भारी मशीनों की उपलब्धता पर विशेष जोर दिया।
इस दौरान दुधिचुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक अनुराग कुमार, महाप्रबंधक ( उत्खनन) भारतेंदु कुमार एवं परियोजना अधिकारी एके त्यागी एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …