सिंगरौली, 14 जुलाई। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) के मुख्य सतर्कता अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव के सुपुत्र अद्वय कृष्णा ने अपने कठिन परिश्रम व लगन के बलबूते जेईई मेंस 2022 में 99.99 परसेंटाइल हासिल कर महाराष्ट्र में अव्वल स्थान हासिल किया है।

हाल ही में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा घोषित परिणाम से श्री कृष्णा की इस उपलब्धि के बारे में पता चला।

पढ़ाई के साथ ही श्री कृष्णा दोस्तों के साथ प्रतिदिन बैडमिंटन व फुटबॉल भी खेलते हैं और साथ ही संगीत का भी आनंद लेते हैं। उनकी माँ श्रीमती श्रद्धा श्रीवास्तव गृहणी हैं और अद्वय की इस सफलता में उनकी प्रमुख भूमिका रही है।

गौरतलब है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 11 जुलाई, 2022 को जेईई मेंस के परिणाम के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट की घोषणा भी की थी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …