सिंगरौली, 23 जुलाई। NCL के सीएमडी भोला सिंह व निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार ने शनिवार को कंपनी की जयंत, निगाही व दुधिचुआ परियोजनाओं का रात्री पाली में औचक निरीक्षण किया।
उन्होने परियोजनाओं में रात्री पाली में सीएचपी-क्रशर, रेलवे साईडिंग,मशीनों के संचालन, हॉल रोड आदि की यथा स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने चल रहे मॉनसून व सुरक्षा की दृष्टिगत देश को निर्बाध कोयला आपूर्ति हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
सीएमडी व निदेशक (कार्मिक) ने खदान परिसर में मौजूद कर्मियों से सीधे संवाद किया व विभिन्न कल्याण सुविधाओं जैसे कैंटीन ,पेयजल, रेस्ट शेल्टर इत्यादि का निरीक्षण किया। वे परियोजनाओं के टाइम ऑफिस पर जाकर भी एनसीएल कर्मियों से रूबरू हुए व सुरक्षा एवं अन्य विषयों पर कर्मियों के विचार लिए, साथ ही सीएमडी ने सुरक्षा के प्रति श्जीरों टोलरेंसश् व श्सुरक्षा प्रथमश् का आह्वान किया। इस दौरान सीएमडी एनसीएल ने नवागंतुक माइनिंग सिरदार, सिफ्ट इंचार्ज से मुलाकात कर उनके अनुभवों को भी जाना एवं उनका मनोबल बढ़ाया।
गौरतलब है कि एनसीएल प्रबंधन सुरक्षित खनन हेतु सदैव प्रतिबद्ध है एवं इस दिशा में अपने कर्मियों के हित में हर संभव कदम उठा रहा है ।