सिंगरौली। रविवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के सीएमडी बी. साईंराम एवं निदेशक (तकनीकी/ परियोजना एवं योजना) सुनील प्रसाद सिंह जयंत खदान पहुँचे जहाँ पर वे उत्पादन एवं सुरक्षा के संबंध में कर्मियों से सीधा संवाद किए।
जयंत खदान के वेस्ट सेक्शन के टाइम ऑफिस पर आयोजित इस संवाद कार्यक्रम में सीएमडी एनसीएल, बी. साईराम ने देश की ऊर्जा सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए जयंत परियोजना में कार्यरत सभी कर्मचारियों को धन्यवाद दिया व उनका मनोबल बढ़ाया।
उन्होंने कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान वर्ष में भारी बारिश के कारण कोयला उत्पादन एवं प्रेषण में चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। अतः हम सभी को आने वाले समय में लक्ष्य पूरा करने के लिए सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए और अधिक गति एवम् समन्वय के साथ कोयला उत्पादन व प्रेषण करना होगा।
उन्होंने कार्य पर जाने से पूर्व सुरक्षा संबंधित सभी एसओपी एवं आवश्यक निर्देशों को समझने एवं उनका पालन करने पर ज़ोर दिया व कहा कि हमें सुरक्षा से सम्बन्धित प्रत्येक प्रासंगिक विषय पर लगातार मंथन करते रहना चाहिए।
इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी/ परियोजना एवं योजना) श्री सुनील प्रसाद सिंह ने कर्मियों का आवाहन करते हुए कहा कि कार्य के दौरान ’सुरक्षा प्रथम’ की संस्कृति विकसित करना अपरिहार्य है इसके लिए सभी समेकित प्रयास करें ।
संवाद के दौरान जयंत क्षेत्र के महाप्रबंधक राजीव कुमार, सीएमडी के तकनीकी सचिव दीपक सक्सेना, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) के तकनीकी सचिव मनोज सनवाल, परियोजना के वरिष्ठ अधिकारीगण, श्रमिक संघ प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में जयंत क्षेत्र के कर्मचारी उपस्थित रहे ।