सिंगरौली, 24 जून। शुक्रवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) के सीएमडी भोला सिंह एवं निदेशक (तकनीकी/संचालन एवं कार्मिक), डॉ अनिंद्य सिन्हा ने खड़िया क्षेत्र में संचालित एनसीएल के वित्त पोषित विद्यालय डीएवी पब्लिक स्कूल में नव निर्मित भवन किंडरगार्टन “मिनी मिरेकल” का उद्घाटन किया।
इस नवनिर्मित किंडरगार्टन भवन में स्मार्टबोर्ड से सुसज्जित 6 कमरों सहित इनडोर और आउटडोर खेलों की सुविधा उपलब्ध है।
यहां पर प्लेरूम की दीवारों को सुंदर एवं आकर्षक ढंग से चित्रित किया गया है जिससे बच्चे खेलते-खेलते आसानी से अपने विषय सीख सकते हैं।
इस अवसर पर, महाप्रबंधक(कार्मिक), एनसीएल चार्ल्स जुस्टर, महाप्रबंधक (खड़िया) राजीव कुमार, कंपनी जेसीसी के सदस्य, सीएमओएआई प्रतिनिधि, विद्यालय प्राचार्य सहित बड़ी संख्या में एनसीएल कर्मी, शिक्षकगण व बच्चे उपस्थित रहे।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …