सिंगरौली, 07 सितम्बर। शनिवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) के सीएमडी बी. सईराम एवं निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेंद्र मलिक कंपनी की अमलोरी परियोजना पहुंचे व वहाँ के कर्मियों विशेषकर श्रमिकों व पर्यवेक्षकों के साथ टाइम ऑफिस पर सीधा संवाद किया।

इस अवसर पर सीएमडी एनसीएल श्री साईराम ने देश की ऊर्जा सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु कर्मचारियों का मनोबल बढाया एवं उत्साहवर्धन करते हुए सुरक्षा के साथ उत्पादन करने हेतु आह्वान किया। साथ ही कार्य के दौरान सुरक्षा संवाद पर बल दिया। सुरक्षित कार्य हो जाने के बाद धन्यवाद देने की प्रथा बनाने को कहा एवं सही मनोस्थिति के साथ स्वप्रेरित रहने पर मार्गदर्शन भी दिया ।

उन्होंने अपने वृहद तकनीकी एवं व्यवहारिक अनुभव से बेहतरीन उत्पादकता हेतु सुरक्षित कार्यशैली और कार्य संस्कृति की बारीकीयों को कर्मचारियों को समझाया। साथ ही अनुभवी कर्मियों से युवाओं को प्रशिक्षित करने व ज्ञान साझा करने हेतु भी कहा।

सत्र में निदेशक (तकनीकी /संचालन) श्री जितेन्द्र मलिक ने एनसीएल के लक्ष्य से संबन्धित आंकड़ों को रखा व आत्म-अवलोकन कर उच्चतम मानदंडो के साथ कार्य करने और जीवन जीने हेतु प्रेरित कियास साथ ही कार्यस्थल पर एकाग्रचित होकर व समय के सदुपयोग करने हेतु कहा।

इस अवसर पर अमलोरी परियोजना के महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार, सीएमडी के तकनीकी सचिव श्री दीपक सक्सेना, निदेशक (तकनीकी/संचालन) के तकनीकी सचिव श्री इन्द्रनील, परियोजना के वरिष्ठ अधिकारीगण, श्रमिक संघ प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि एनसीएल का शीर्ष प्रबंधन अपने कर्मियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए देश की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध है। इस दिशा में कंपनी के हर वर्ग तक पहुँचने हेतु एवं उनकी जमीनी स्थिति जानने हेतु इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती है ।

  • Website Designing