सिंगरौली, 16 मई। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) निगाही स्टेडियम में सीएमडी एनसीएल भोला सिंह ने ध्वजारोहण कर एनसीएल के व स्थानीय बच्चों के लिए वार्षिक ग्रीष्मकालीन शिविर आरोहण 2022 का भव्य आगाज़ किया। इस 40 दिवसीय ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर के लिए 3200 से अधिक बच्चों ने पंजीकरण किया है जिन्हें 100 से अधिक कोच प्रशिक्षण देंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमडी, एनसीएल श्री भोला सिंह एवम कंपनी के निदेशक मंडल के सम्मुख 2000 से अधिक बच्चों ने जोश से भरपूर मार्च पास्ट कर पूरे स्टेडियम को ऊर्जा से भर दिया।
अपने उद्बोधन में सीएमडी श्री सिंह ने भीषण गर्मी के बावजूद बच्चों के जोश एवम उत्साह की प्रशंसा की और कहा कि एनसीएल बच्चों के समग्र विकास के लिए लगातार कार्य करती रहेगी। उन्होंने कहा कि आरोहण 2022 में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक सभी गतिविधियां शामिल हैं।
श्री सिंह ने बच्चों से पूरी लगन के साथ अपनी रुचि की विधा को सीखने का आह्वान किया और विश्वास जताया कि 40 दिन तक आरोहण में प्रशिक्षण के उपरांत सभी बच्चे नई ऊर्जा , उमंग, आत्मविश्वास और सीख के साथ अपने स्कूल में वापस जाएंगे।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम दौरान एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/ संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) राम नारायण दुबे, कंपनी जेसीसी सदस्य, सीएमओएआई प्रतिनिधि,मुख्यालय से विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय महाप्रबंधकगण, कम्पनी स्तरीय कल्याण समिति एवम् खेल समिति के सदस्य बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे इसके साथ ही बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक गण तथा बच्चे व उनके अभिभावकगण भी उपस्थित रहे।
बच्चों ने दीं मनमोहन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
उद्घाटन समारोह के दौरान ही केंद्रीय विद्यालय, सिंगरौली ने योग आधारित शानदार नृत्य, डीपीएस निगाही ने कोविड योद्धाओं को समर्पित नृत्य प्रस्तुत किया। इसके साथ ही डीएवी दुधीचूआ व डीएवी निगाही के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एनसीएल मुख्यालय के बच्चों की टीम ने जूडो कराटे, तलवारबाजी व दंड युद्ध कौशल के माध्यम से अपने शौर्य का प्रदर्शन किया और युवतियों ने आत्मरक्षा के तौर-तरीके दिखाये।
इन विधाओं में मिलेगा प्रशिक्षण
आरोहण 2022 के दौरान बैडमिंटन, एथलिटिक्स, टेबल टेनिस, कबड्डी, फुटबाल, क्रिकेट, नृत्य, संगीत (गायन एवं वादन), पेंटिंग, लॉनटेनिस,फोटोग्राफी, पत्रकारिता ,स्केटिंग, तैराकी, बास्केटबॉल व कराटे इत्यादि विधाओं में प्रशिक्षण दिया जाएगा द्य इस वर्ष पहली बार तैराकी, बास्केटबॉल व कराटे को भी प्रशिक्षण के लिए शामिल किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक(कार्मिक) चार्ल्स जुस्टर ने स्वागत उद्बोधन दिया और आरोहण के दौरान होने वाली गतिविधियों की विस्तृत रूपरेखा रखी। कार्यक्रम के अंत में महाप्रबंधक (निगाही) हरीश दुहान ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
गौरतलब है कि इसके पूर्व वर्ष 2018 व 2019 में भी आरोहण का आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों को खेल कूद सहित विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण दिया गया था।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …