सिंगरौली, 16 अगस्त। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) के निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेन्द्र मलिक ने शुक्रवार को दुधीचुआ क्षेत्र का दौरा किया।
इसे भी पढ़ें : राष्ट्रीय कोयला सूचकांक ने जून 2024 में 3.48 प्रतिशत की कमी दर्शायी
उन्होंने खदान क्षेत्र का निरीक्षण किया और परिचालन की समीक्षा की। जितेन्द्र मलिक खदान के संप और कोल फेस का भी दौरा किया।
industrial punch is now on Whatsapp Channels. Click here to join
श्री मलिक ने परियोजना अधिकारियों को सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए निर्बाध कोयला उत्पादन और प्रेषण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसे भी पढ़ें : NCL : सीएमडी ने कंपनी के कामकाज को किया साझा और बताई भविष्य की योजनाएं
दौरे के दौरान क्षेत्र महाप्रबंधक (दुधीचुआ) श्री विनोद कुमार सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।