सिंगरौली, 17 जून। शुक्रवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय स्थित स्टेडियम में पाँच दिवसीय योग शिविर की शुरुआत की गई।
यह शिविर दिनांक 17 जून से 21 जून 2022 तक प्रतिदिन सुबह 6.30 से 7.30 तक चलेगा। शिविर का आयोजन विश्व योग दिवस 2022 के तारतम्य में आयोजित कार्यक्रमों के तहत ही किया गया है।
इसे भी पढ़ें : CIL : एपेक्स जेसीसी बैठक में बीएमएस के कोल प्रभारी रेड्डी ने उठाया JBCCI का मुद्दा
शुक्रवार को शिविर के दौरान एनसीएल के निदेशक(तकनीकी/संचालन एवं कार्मिक) डॉ अनिंद्य सिन्हा भी उपस्थित रहे और योग किया। उन्होंने यहाँ उपस्थित सभी लोगों को नियमित तौर पर शिविर में आने और ध्यान से योग सीखने के लिए प्रेरित किया और योग को दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाने की सलाह दी।
डॉ सिन्हा ने शिविर में बच्चों के बढ़ चढ़ कर भाग लेने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि योग से जीवन में स्वास्थ्य व खुशहाली आती है और प्रत्येक क्षेत्र में हमारा प्रदर्शन बेहतर होता है।
शिविर के दौरान कृति महिला मण्डल की उपाध्यक्षा श्रीमती सुचन्द्रा सिन्हा सहित एनसीएल कर्मी, स्थानीयजन व बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।
यह शिविर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था के योग्य प्रशिक्षकों की देख रेख में आयोजित किया जा रहा है जिसमें शारीरिक स्वास्थ्य के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य पर भी विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : मानसून की दस्तक, विद्युत संयंत्रों में कोल स्टॉक 4 करोड़ टन करने की तैयारी
गौरतलब है कि एनसीएल मुहिम “उमंग“ के तहत कर्मियों, संविदा कर्मियों व उनके परिजनों के बेहतर शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है, यह शिविर भी उसी का एक हिस्सा है।
शिविर के दौरान बड़ी संख्या में एनसीएल कर्मी, महिलाएं व बच्चे शामिल हुए। इस शिविर में आस पास के लोग भी पहुँचकर निःशुल्क योग व ध्यान का प्रशिक्षण ले सकते हैं।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …