सोमवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की खड़िया परियोजना में कोल इंडिया के 50 गौरवशाली वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में “हम होंगे कामयाब” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ऑफिसर्स क्लब, खड़िया में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर श्री पंडित विजय शंकर मेहता ने ‘जीवन प्रबंधन’ पर व्याख्यान दिया।

इस कार्यक्रम के दौरान सीएमडी, एनसीएल बी. साईराम, पुलिस अधीक्षक, सिंगरौली, मनीष खत्री, निदेशक (वित्त)  रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेंद्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) सुनील प्रसाद सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी, पंकज कुमार, श्रमिक संघ के जेसीसी सदस्य, सीएमओएआई प्रतिनिधि, कृति महिला मण्डल, सिंगरौली की अध्यक्ष बी. के. दुर्गा एवं उपाध्यक्ष संगीता नारायण, शोभा मलिक एवं बीना सिंह, विभिन्न परियोजनाओं से क्षेत्रीय महाप्रबंधक सहित विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारीगणों के साथ डीएवी, खड़िया के प्राचार्य, स्टाफ एवं छात्र उपस्थित रहे।

“हम होंगे कामयाब” कार्यक्रम के दौरान पंडित विजय शंकर मेहता ने अपने व्याख्यान में निजी, पारिवारिक, सामाजिक और पेशेवर जीवन में सामंजस्य स्थापित कर शांतिपूर्ण सफलता के मंत्र दिए।

जीवन को शरीर, मन और आत्मा का मेल बताते हुए ध्यान लगाकर मन की अवस्था पर नियंत्रण करने के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होने सभी को पेशेवर जीवन में भ्रष्टाचार से मुक्त रहने की सलाह दी तथा सद-आचरण पर विशेष ध्यान देने का संदेश दिया। साथ ही उन्होनें पारिवारिक जीवन में शांति बनाए रखने हेतु बड़े-बुजुर्गों के साथ कुछ समय बिताकर रिश्तों को मजबूत रखने की प्रेरणा दी।अपने व्याख्यान के दौरान उन्होनें वर्तमान में एआई संबंधी चुनौतियों का सामना करने के लिए ईमानदारी और मेहनत को हथियार बनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर पंडित विजय शंकार मेहता ने उपस्थित सभी को “आर्ट ऑफ पेरेंटिंग” के बारे में मार्गदर्शन दिया। उन्होनें बच्चों को राष्ट्र की विशेष पूंजी बताते हुए पेरेंटिंग की ‘थ्योरी ऑफ वेव’ और ‘थ्योरी ऑफ वॉइस’ के बारे में विस्तारपूर्वक वर्णन भी किया।

व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन एवं संयोजन क्षेत्रीय महाप्रबंधक (खड़िया) मनोज कुमार अग्रवाल के दिशा-निर्देशन में खड़िया परियोजना द्वारा किया गया।

“हम होंगे कामयाब” कार्यक्रम के दौरान लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से 700 से अधिक लोगों ने ‘जीवन प्रबंधन’ पर आयोजित व्याख्यान का लाभ उठाया।

  • Website Designing