सिंगरौली, 07 फरवरी। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की झिंगुरदा परियोजना ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए निर्धारित उत्पादन लक्ष्य हासिल कर लिया है। झिंगुरदा क्षेत्र ने 2.03 मिलियन टन लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 2.10 मिलियन टन उत्पादन किया है।
इसे भी पढ़ें : सीआईएल : बंद खदानों पर सौर ऊर्जा संयंत्रों की होगी स्थापना, 293 कोल माइंस हो चुकी हैं बंद
यही नहीं, परियोजना ने वार्षिक प्रेषण लक्ष्य 2.03 मिलियन टन के सापेक्ष 2.06 मिलियन टन कोयला प्रेषण भी किया है। सीएमडी एनसीएल एवं कार्यकारी निदेशक मण्डल ने झिंगुरदा प्रबंधन सहित सभी कर्मियों को इस विशिष्ट उपलब्धि पर बधाई दी है।
एनसीएल की सबसे पुरानी परियोजनाओं में से एक झिंगुरदा की शुरुआत वर्ष 1965 में हुई थी और यहाँ एशिया का सबसे मोटी कोयला सीम है।
इसे भी पढ़ें : DMF : 57411 करोड़ रुपए हुए एकत्र, ओडिशा को 16466 एवं छत्तीसगढ़ को मिले 8219 करोड़
एनसीएल ने वित्त वर्ष 2021-22 में 119 मिलियन टन लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 100.79 मिलियन टन उत्पादन किया है जो विगत वित्त वर्ष में समान अवधि में किए गए उत्पादन की तुलना में 4.35 प्रतिशत अधिक है।
साथ ही कंपनी ने कोयला प्रेषण में भी उल्लेखनीय बढ़त हांसिल की है। विगत वर्ष में समान अवधि की तुलना में कंपनी ने अभी तक लगभग 16 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 105.85 मिलियन टन प्रेषण किया है।
इसे भी पढ़ें : एसईसीएल : सीएमडी मिश्रा ने रायगढ़ क्षेत्र की खदानों का लिया जायजा, उत्पादन पर जोर
गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2021-22 में एनसीएल को 119 मिलियन टन कोयला उत्पादन व 126.5 मिलियन टन कोयला प्रेषण की जिम्मेदारी दी गई है। हाल ही में कंपनी ने लगातार चौथी बार 100 एमटी कोयला उत्पादन व प्रेषण के जादुई आंकड़ा पार किया है।
Follow on Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) and Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) for updates on social media…